दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन कोहरे से जन जीवन पर असर; 64 ट्रेनें तो 20 फ्लाइट्स देरी से चलीं

0
Foggy weather

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहरा जारी है। सोमवार नए साल के आगाज के बाद से ही पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की मार झेल रहा है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं कोहरे के चलते विजीबिलटी भी कम हो गई है। कुछ ही दूरी पर पैदल चल रहे लोग भी दिखाई नहीं दे रहे थे। पंजाब के भी कई शहरों में सोमवार रात को ही कोहरा छा गया था।

वहीं कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली आने-जाने वाली 64 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हवाई यातायात पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही, इसकी वजह से 20 उड़ानों में देरी हुई जबकि 6 उड़ानों के रद्द किया गया। बता दें कि कल भी IGI एयरपोर्ट पर 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 23 उड़ानें रद्द की गईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *