उत्तराखंड त्रासदी में अब तक 26 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा लापता
चमोली के तपोवन आई आपदा में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक 26 शव बरामद किए गए हैं। वहीं हादसे के बाद से करीब 200 से ज्यादा लोग लापता हैं, जिसमें से यूपी और बिहार लोग है। सोमवार शाम तक रेस्क्यू टीम 130 मीटर टनल के अंदर तक पहुंची चुकी है।
चमोली में राहत और बचाव का काम जारी है और टनल में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू में आर्मी, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें शामिल। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि टनल में थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है। हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी।
स बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आपदा में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने घायलों का हाल जाना और उन्हें फल बांटे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘जिन 12 घायलों को रेस्क्यू किया गया है, वो ITBP के इस अस्पताल में भर्ती हैं, सभी ठीक हैं।’ उन्होंने बताया कि शरीर में काफी दर्द है। डॉक्टरों का कहना है कि ये धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। जो 360 परिवार पुल के ढहने से ज़िले से कट गए हैं, मैं उनसे संपर्क करने जा रहा हूं।
टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए रावत ने कहा, ‘ये रणनीति बनी है कि वहां (टनल) दो मशीनों से काम लिया जा सकता है ताकि जल्दी लोगों को रेस्क्यू किया जा सके। टनल के अंदर 30-35 लोगों के फंसे होने की संभावना है, उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।’ इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने चमोली ज़िले में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया।
वहीं भारतीय वायुसेना के स्पेशल हेलीकॉप्टर में गाज़ियाबाद से NDRF की एक अतिरिक्त टीम जोशीमठ पहुंच गई है।