November 24, 2024

देश में आए कोरोना के 9 हजार से ज्‍यादा नए केस, 62 लाख लोगों को लगी वैक्‍सीन

uk corona

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 9,110 ताजा मामलों के साथ भारत में संक्रमण का आंकड़ा 10,847,304 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 78 नई मौतें दर्ज की गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस महीने में पांचवीं बार दैनिक मृत्यु की संख्या 100 से नीचे गिर गई, जबकि सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 155,158 हो गई है।

वायरल बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10,548,521 हो गई है, जोकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर को बढ़ाकर 97.24% कर देती है। देश में कोरोना वायरस रोग के 143,625 सक्रिय मामले हैं।

देश में 16 जरवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अब 6,259,008 लोगों को कोरोना का टीका लगाया है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के लिए सोमवार तक 20,25,87,752 नमूनों का परीक्षण किया गया और इनमें से 687,138 नमूनों का परीक्षण 8 फरवरी के दिन किया गया।