September 22, 2024

आम आदमी को एक और झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग, यहां जानें अपने शहर में भाव

आम जनता को आज एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज एकबार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में 42 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है। ब्रेंट के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं। सप्लाई में कटौती करने से कच्चे तेल के दाम 13 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं हैं।  

इससे करीब सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल के दाम अपने हाई लेवल पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर सेस लगाने की घोषणा की थी।

दिल्ली में 30 जुलाई को डीजल के दाम 81.94 रुपये प्रति लीटर हाई रिकॉर्ड को टच किया था। 29 दिनों तक तेल के दाम स्थिर रहने के बाद जनवरी में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ना शुरू हो गए। देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 3.59 रुपये महंगा हो गया है। ऐसे ही डीजल 3.61 रुपये महंगा हो चुका है। नए साल से अब तक 13 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये से अधिक और डीजल 15 रुपये से ऊपर महंगा हो चुका है।

– दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पेट्रोल 87.30 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 77.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

– मुंबई में पेट्रोल के 34 पैसे बढ़कर 93.83  रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 37 पैसे बढ़कर 84.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।  

– कोलकाता में पेट्रोल के दाम 33 पैसे बढ़कर 88.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 81.06 रुपये प्रति लीटर हो गए।

– चेन्नई में पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 89.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 82.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।     

– बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़कर 90.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 37 पैसे बढ़कर 82.13 रुपये प्रति लीटर हो गए। 

– जयपुर में पेट्रोल 93.67 रुपये और डीजल 85.68 रुपये प्रति लीटर।

– भोपाल में पेट्रोल 95.21 रुपये और डीजल 85.52 रुपये प्रति लीटर।

– लखनऊ में पेट्रोल 86.34 रुपये और डीजल 77.84 रुपये प्रति लीटर।

– पटना में पेट्रोल 89.74 रुपये और डीजल 82.66 रुपये प्रति लीटर।

– रांची में पेट्रोल 85.57 रुपये और डीजल 81.96 रुपये प्रति लीटर।

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com