November 24, 2024

भारत में कमजोर पड़ा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 11 हजार नए मामले और 94 लोगों की हुई मौत

coronavirus iran ap 1593964936

भारत के स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,067 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,08,58,371 हुई है। इसके साथ ही देश में 94 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,55,252 हो गई है।

देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,41,511 है और कोरोना महामारी से बीमार होने के बाद कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,05,61,608 है। इसके साथ ही देश में अभी तक कुल 66,11,561 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,33,24,655 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,36,903 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

मिजोरम में मिले 2 नए मामले

मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,388 है जिसमें 21 सक्रिय मामले, 4,358 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में 68 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 68 नए कोविड मामले, 68 रिकवरी और 3 मौतें दर्ज़ की गई हैं। यहां पर अभी तक 57,993 कुल मामले, ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 56,551, मृत्यु 975 और 455 सक्रिय मामले हैं।