September 22, 2024

लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगी आग, जानें अपने शहर में दाम

महंगाई से बेहाल आम लोगों की मुश्किलें पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने और बढ़ा दी हैं। तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन आज भी पेट्रोल और डीजल महंगा कर दिया है। इस बढ़ोत्तरी के बाद देश में तेल के दाम अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 28 से 29 पैसे तक बढ़ोतरी की है जबकि डीजल की कीमत में 35 से 38 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 88.14 रुपए और डीजल 78.38 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 94.64 रुपये तो डीजल 85.32 रुपये लीटर की स्तर पर आ गया है।

वहीं केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने से इनकार कर दिया है। बुधवार को पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार का पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती का कोई इरादा नहीं है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स को घटाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाना या कम करना सरकार की जरूरतों और बाजार की स्थिति जैसे कई बातों पर निर्भर करता है।

किस शहर में कितने रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल और डीजल

– दिल्ली में पेट्रोल 88.14 रुपये और डीजल 78.38 रुपये प्रति लीटर है।

– मुंबई में पेट्रोल 94.64 रुपये और डीजल 85.32 रुपये प्रति लीटर है।

– कोलकाता में पेट्रोल 89.44 रुपये और डीजल 81.96 रुपये प्रति लीटर है।

– चेन्नई में पेट्रोल 90.44 रुपये और डीजल 83.52 रुपये प्रति लीटर है।

– बैंगलूरु में पेट्रोल 91.09 रुपये और डीजल 83.09 रुपये प्रति लीटर है।

– भोपाल में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 86.48 रुपये प्रति लीटर है।

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 84.83 रुपये और डीजल 78.09 रुपये प्रति लीटर है।

– पटना में पेट्रोल 90.55 रुपये और डीजल 83.58 रुपये प्रति लीटर है।

– लखनऊ में पेट्रोल 86.99 रुपये और डीजल 78.75 रुपये प्रति लीटर है।

 नोएडा में पेट्रोल 87.05 रुपये और डीजल 78.80 रुपये प्रति लीटर है। 

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com