November 24, 2024

Endovascular तकनीक अब उत्तराखंड में उपलब्ध, इस अस्पताल में हो रहा इलाज

WhatsApp Image 2021 02 12 at 2.11.38 PM

देहरादून: वैस्क्यूलर थ्रोम्बोसिस एक प्रचलित और गम्भीर समस्या है। इसके कारण डीप वेन थ्रोम्बोसिस (शरीर की शिराओं में खून का थक्का जमना) और क्रोनिक लिम्ब इस्कीमिया (रक्त वाहिनियों में रुकावट तथा रक्त प्रवाह में कमी) हो सकती है। इस बीमारी में पैरों और टाँगों में सूजन, पैर/अंगुलियों का काला होना/ना भरने वाले जख्म हो सकते हैं और कभी कभी पैर/टांग काटने की नौबत तक भी आ सकती है।

इसके अलावा गहरी शिराओं (deep veins) में जमें खून के थक्के रक्त प्रवाह के साथ शरीर के नाजुक और महत्त्वपूर्ण अंगों जैसे फफ्फुस (lungs) में जा सकते हैं और पल्मोनरी एम्बोलिज़्म (Pulmonary Embolism) जैसी गम्भीर, जानलेवा और जटिल समस्या का कारण बन सकते हैं। अमूमन इस बीमारी का इलाज जटिल ऑपरेशन और दीर्घ काल तक चलने वाली दवाओं से किया जाता है जो कि महँगा और कठिन होता है।

महंत इन्द्रेश अस्पताल में ऐसी बीमारियों के आधुनिक इलाज के लिए Endovascular Penumbra पद्धति शुरू की गई है। यह एक न्यूनतम आघात (Minimal Invasive) है जो कि महंत इन्द्रेश अस्पताल के खास तरह के ऑपरेशन थिएटर हाईब्रिड इन्टरवेन्शन सुईट में किये जाते हैं। इस इलाज में त्वरित रिकवरी एवं अस्पताल में कम दिन भर्ती रहने की जरुरत पड़ती है। इसके उपयोग से कोई बड़े आप्रेशन और अधिक दवाओं के सेवन से बचा जा सकता है।

पल्मोनरी थ्रोम्बो एम्बोलिज़्म के मरीजों में यह जीवन रक्षक तकनीक है। यह तकनीक उत्तराखण्ड में केवल महंत इन्दिरेश अस्पताल में उपलब्ध है। इस तकनीक से इलाज मेट्रो शहरों के कुछ चुनिंदा बड़े अस्पतालों में ही उपलब्ध है। महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक वरिष्ठ कॉर्डियोथोरेसिक और वैस्क्यूलर सर्जन डॉ अरविन्द मक्कड़ और वरिष्ठ इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत सारडा की टीम कई मरीजों को इस नवीन पद्धति से सफल उपचार दे चुके हैं।

पहाड़ के लोगों के लिए उनकी  टाँगें बहुत महत्वर्पूण है। टाँगें ही उनके यातायात व जीवनयापन का साधन हैं। पैरों और टाँगों से लाचार मरीज परिवार व समाज के लिए बोझ बन सकते है। इसके लिए महंत इन्दिरेश अस्पताल में ‘सेव अवर लिम्ब‘ (SAVE OUR LIMB) कैम्पेन के अन्तर्गत चैबीस घन्टे ऐसे मरीजों का ईलाज जल्द ही शुरू होने जा रहा है। Limb helpline पर कॉल करने से मरीजों को 24×7 पूरी जानकारी और मदद मिलेगी।