November 24, 2024

दिल्ली नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार

222382 school

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा में अपने बच्चें का एडमिशन करवाने की सोच रहे अभिवावकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 18 तारीख से शुरू होने वाली है। इस प्रक्रिया के तहत कई अभिवावक दिल्ली के तमाम स्कूलों में एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे। इसके तहत राजधानी के लगभग 1,700 स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे।

एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत

– बच्चे का पासपोर्ट आकार का फोटो

– माता, पिता का, अभिभावक का पासपोर्ट आकार का फोटो

– परिवार की तस्वीर (माता, पिता और बच्चे)

– एड्रेस प्रूफ

– बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

– बच्चे का आधार कार्ड

दिल्ली में नर्सरी और अन्य कक्षाओं में एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

– सबसे पहले अपने स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

– उसके बाद नए पेज पर Nursery admissions 2021-22 की लिंक पर क्लिक करें।

– उसके बाद नए पेज पर लॉग इन विंडो खुल जाएगी।

– इस नए पेज पर अपना नाम और अन्य जानकारी डालें।

– इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।

– अब आपका रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाएगा।

– अब रजिस्ट्रेशन फार्म का भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

ये है नर्सरी में प्रवेश के लिए शेड्यूल

दिल्ली सरकार द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक नर्सरी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 फरवरी 2021 से शुरु होगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 मार्च 2021 है। इस एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद पहली एडमिशन लिस्ट 20 मार्च को जारी की जाएगी। पहली लिस्ट से खाली सीटों के लिए दूसरी एडमिशन लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी। राजधानी के निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च 2021 तक पूरी कर ली जानी है। बता दें कि इस साल कोरोना के चलते एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जा रही है।