September 22, 2024

देश में आए कोरोना के 15510 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 106 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो चुका है। हालांकि रफ्तार धीमी होने के बाद एक बार फिर से कोरोना के केसों में तेजी देखी गई है। पिछले एक हफ्ते से रोजाना 15 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। आज भी देश में कोरोना के 15510 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 11,112,241 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 106 मौतों के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या 1,57,157 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 11,288 डिस्चार्ज, जिसके बाद कुल 1,07,86,457 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।

हालांकि देश में अभी भी कोरोना के 1,68,627 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के तहत देश में 1,43,01,266 लोगों को वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 28 फरवरी तक देश में कुल 21,68,58,774 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 6,27,668 नमूनों का परीक्षण कल किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने की ये घोषणा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि टीका लगाने के इच्छुक लोग 1 मार्च से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के और 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारी वाले कोई भी व्यक्ति सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल में जा सकता है। पहले शॉट्स के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा, जबकि दूसरे में 250 रुपये प्रति खुराक ली जाएगी। एक तारीख को टीका लगाने के लिए व्यक्ति बुक कर सकते हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला शॉट लिया और सभी से टीकाकरण करवाने की अपील की।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com