November 28, 2024

देशभर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, तैयार कर लें ये डॉक्युमेंट

vac

वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देश में अंतिम और निर्णायक जारी है। इसी कड़ी में आज से देशभर में  कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस चरण में 60 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों और 45 से 59 साल की आयु वर्ग के उन लोगों को शामिल किया जाएगा जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इस अभियान में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल भी शामिल होंगे। यह पहला मौका होगा जब निजी अस्पतालों भी कोरोना का वैक्सीनेशन होगा। 

सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 हजार और CGHS के तहत 687 निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेंटर के तौर पर इस अभियान में शामिल किया है। राज्य सरकारों को उन सभी निजी अस्पतालों को इस वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होने की इजाजत दी गई है जो उनके हेथ इंश्योरेंस स्कीम के तहत पैनल में हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए निजी अस्पतालों की एक सूची भी जारी की है। सभी निजी अस्पतालों की लिस्ट स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

इस चरण में भी सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। कोरोना टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों कुछ डॉक्युमेंट्स भी जमा करने होंगे। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन CoWIN एप के जरिए होगी। इस एप में टीकाकरण केंद्र से लेकर टीका लेने वाले लोगों की पूरी सूची रहेगी। यदि आप भी कोरोना का टीका लेना चाहते हैं तो आपको CoWIN एप से ही अप्लाई करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद फोन पर SMS के जरिए अपॉइनमेंट की जानकारी दी जाएगी।

इसे लिए वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, सर्विस आईडी, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, स्मार्ट कार्ड, पेंशन पहचान पत्र, बैंक / पोस्ट ऑफिस पासबुक जमा किए जा सकते हैं। इनमें से किसी भी एक डॉक्युमेंट को सबमिट कर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिस डॉक्युमेंट को आप रजिस्ट्रेशन के दौरान सबमिट करेंगे वही आपको वैक्सीनेशन के दौरान दिखाना होगा।