आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, घरेलू सिलेंडर पर 25 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 95 रुपये बढ़ी कीमतें
आम आदमी पर आज फिर महंगाई की मार पड़ी है। आज एकबार फिर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों 95 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर से अब तक 225 रुपये बढ़े है।
गैस सिलेंडर की कीमतें फरवरी में तीसरी बार सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। इसके पहले 4 फरवरी, 14 फरवरी और 25 फरवरी को दाम बढ़ाए गए थे।
IOC ने 4 फरवरी को LPG सिलेंडर का रेट 50 रुपये बढ़ाया था, फिर 14 फरवरी को कीमतें 50 रुपये और 25 फरवरी को दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं। कुल मिलाकर इस महीने यानी फरवरी महीने से अबतक बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 150 रुपये तक बढ़ चुके हैं।
आपको बता दें कि जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये थी। 1 दिसंबर से अबतक 225 रुपये बढ़ी चुकी है।
आज से दिल्ली में LPG सिलेंडर का रेट 819 रुपये हो गया है। एलपीजी की कीमतों में वृद्धि ऐसे समय में हुई है, जब भारत में पेट्रोल की कीमतें अबतक के उच्चतम स्तर को छू रही है।
1 दिसंबर से लेकर अबतक LPG सिलेंडर 225 रुपये तक हुआ मंहगा
1 दिसंबर को 594 से बढ़कर 644
1 जनवरी को 644 से 694
4 फरवरी को 694 से 719
15 फरवरी 719 से 769
25 फरवरी को 769 से 794₹
1 मार्च को 794 से 819₹