September 22, 2024

अभी अभी: त्रिवेंद्र हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और आगे भी रहेंगे: दुष्यंत गौतम

देहरादून: भाजपा के उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के रिकॉर्ड काम की सराहना की है। दुष्यंत गौतम ने कहा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र है और आगे भी वही रहेंगे। उनके नेतृत्व में 2022 का चुनाव होगा।

प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा, सीएम रावत बेदाग छवि वाले व्यक्ति है। उन पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं है। उन्होंने कहा त्रिवेन्द्र रावत ने विकास को धरातल तक पहुंचाने का काम किया है। अटल आयुष्मान योजना में उन्होंने ऐतिहासिक काम किया है। जल जीवन मिशन के तहत एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने का काम और प्रदेश के गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाना प्रदेश सरकार के प्रयासों से हुआ।  

यह भी पढ़ें: टीएसआर मॉडल पर नड्डा और शाह ने लगाई मोहर, त्रिवेंद्र के चार साल कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

आपको बता दें दुष्यंत गौतम शनिवार को देहरादून आए थे, जहां उन्होंने प्रदेश के नेताओं से मुलाकात की। सीएम ने  सरकार द्वारा प्रस्तावित “विकास के 4 साल: बातें कम काम ज्यादा” कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की।

यह भी पढ़ें: अडिग है ‘पहाड़ पुत्र’, उत्तराखंड को भाया टीएसआर मॉडल, विरोधी हुए पस्त


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com