November 24, 2024

महाशिवरात्रि पर जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में शिव भक्तों की लगी कतारें, हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Somvati Amavasya holy dip in Haridwar

देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भोर से ही भोले के भक्त शिव शंकर के मंदिरों में जल चढ़ा और माथा टेक कर आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिरों के बाहर लाइन लगा कर खड़े हैं और उन्हें दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। 

वहीं, महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार से काशी तक श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में आज महाकुंभ का पहला शाही स्नान है। जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा करीब 11 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। 

उधर वाराणसी में भोलेनाथ के दर्शन के लिए सुबह से ही काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गईं हैं। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।  इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी महाशिवरात्रि के मौके पर अलग अलग मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. हालंकि कोरोना को देखते हुए  सावधानी बरती जा रही है।

– महाशिवरात्रि पर हरिद्वार में महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत भी हरिद्वार महाकुंभ में पहुंचे रहे हैं। आज जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा करीब 11 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने के लिए पहुच रहे हैं। इसके बाद निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा करीब 1 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा करीब 4 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे।

वहीं,  नागा-साधुओं का भी शाही स्नान होगा। कुंभ के पहले शाही स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु हर की पौड़ी पहुंच रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन में नजर आए। महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ के पहले शाही स्नान में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के निर्देश दिए।