उत्तराखंड मूल के ये दो अधिकारी बने सचिव मुख्यमंत्री, तीरथ ने सौंपी जिम्मेदारी
देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली को नई जिम्मेदारी सौंपी है। बगोली को सचिव मुख्यमंत्री का पदभार दिया गया है। तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक में बगोली को ये जिम्मेदारी सौंपी है।
बगोली सचिव परिवहन, शहरी विकास, आवास एवं मुख्य प्रशासक के पदभार में है। उनके अलावा आईएएस अमित नेगी सचिव मुख्यमंत्री है। दोनों ही साफ-सुथरी और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। दोनों ही उत्तराखंड मूल के हैं और प्रदेश की भौगौलिक स्थितियों को बखूबी जानते हैं।
कई सालों में ये पहला मौका है जब मुख्यमंत्री के दो सचिव उत्तराखंड मूल के हैं। इससे पहले राधिका झा सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही थी।