Quad की बैठक से पहले टेंशन में चीन, आज पहली बार आमने-सामने होंगे मोदी-मॉरिसन-सुगा-बाइडन
आज क्वाड (QUAD) देशों के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन, जापान के पीएम योशिहिदे सुगा हिस्सा लेंगे। वर्चुअल तरीके से होने वाली इस बैठक में हिंद प्रशांत क्षेत्र को सभी की आवाजाही के लिए मुक्त करने पर बात होगी। इसके अलावा इसमें कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उपजी समस्याओं और इसके निदान और जलवायु परिवर्तन पर भी बात होगी। लेकिन माना जा रहा है कि सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा चीन का हो सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी की यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ किसी संगठन के दौरान होने वाली पहली बैठक होगी। पीएम मोदी की जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन के साथ वर्चुअल बैठक हो चुकी है। मोदी की बाइडन से अभी तक एक बार टेलीफोन पर बातचीत हुई है।
पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन चीन के खिलाफ नई रणनीति बनाएंगे। क्वाड की अहमियत की बात करें तो चीन इसको सीधेतौर पर अपने लिए चुनौती मानता आया है। कई बार उसने ये बात कही भी है।
आपको बता दें कि क्वाड (QUAD) का अर्थ ‘क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग’ है, इसके अंतर्गत चार देश भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका आते हैं। इस क्वाड का मकसद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति और शक्ति की बहाली करना और संतुलन बनाए रखना है। साल 2007 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो अबे द्वारा क्वाड का प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव को समर्थन भारत, अमेरिका और आस्ट्रेलिया ने किया था। जिसके बाद साल 2019 में इन सभी देशों के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक हुई थी।