दूर-दराज के लोगों को होली पर घर जाने में नहीं होगी कोई दिक्कत, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें
मार्च के आखिरी सप्ताह में होली का महापर्व है, जिसे लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। होली मनाने के लिए लिए लोग अलग-अलग राज्यों से अपने-अपने घर आते हैं। सरकारी नौकरी पेशे वाले हो या फिर प्राइवेट कंपनी में काम में जॉब करते हो, हर कोई छुट्टी लेकर घर आना पसंद करता है। अब ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी तैयारियां पूरी कर ली है, जिससे आने जाने में लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़ा।
अभी सभी ट्रेनें पहले की तरह भारतीय रेलवे नहीं चला रहा है। हालांकि, विशेष ट्रेनों की मदद से आप अपने घर जा सकेंगे। लोगों को घर पहुंचने में मदद करने के लिए भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी हैं। होली 28-29 मार्च को है। ऐसे में इन ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ने से लोगों को फायदा होगा।
रेलवे ने कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है। इसके अलावा, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अब सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
जानिए होली के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
– भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (02335)
– लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (02336)
– आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन (02361)
– CST मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (02362)
– आसनसोल-आतनगर स्पेशल ट्रेन (03512)
– टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन(03511)
– आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन (03509)
– आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (03507)
– गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (03510)
– गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (03508)
– दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (03402)
– भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (03419 )
– मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (03420)
– हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (03023)
– गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (03024)
– कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (02315)
– उदयपुर सिटी-कोलकाता (02316)
– सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन (03002)
– आसनसोल-दीघा स्पेशल ट्रेन (03506)
– दीघा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (03505)
– मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन (03418)
– दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (03417)
– मालदा टाउन-सुंदर स्पेशल ट्रेन (03425)
– मालदा टाउन-पटना स्पेशल ट्रेन (03415)
– पटना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (03416)
– कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (03165)
– सीतामढ़ी-खोलकट स्पेशल ट्रेन (03166)
– आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन (03502)
– हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (03501)
इस वर्ष, 29 मार्च, 2021 को होली और 28 मार्च यानी रविवार को होलिका दहन मनाया जाएगा।