November 23, 2024

उत्तराखंड: फेसबुक का ताज त्रिवेंद्र रावत को मिला, इन लोगों को पछाड़ा

140701549 4236196273067528 7996509470481630229 o

देहरादून: आज के इस दौर में तकनीक ने हर इंसान को किसी ना किसी तौर पर फायदा पहुंचाया है। इंटरनेट के आने से तकनीक ने पूरे विश्व को जोड़ने का काम किया। आम जन में तेजी से बढ़ रहे सोशल मीडिया क्रेज इसका एक उदाहरण है। इसी के चलते आम-ओ-खास सोशल मीडिया से जुड़ रहा है।

बात करें उत्तराखंड की जहां की 1.2 करोड़ की आबादी अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है। लेकिन इस आबादी में भी लाखों लोग फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं। उत्तराखंड में फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत टॉप पर हैं, वहीं दूसरे नबंर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हैं, तो तीसरे पर कांग्रेस महासचिव हरीश रावत।  

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। सरकार की नीतियों और जनता से जुड़े मुद्दों को त्रिवेंद्र अपने फेसबुक में डालते रहते हैं। हर त्यौहार और कार्यक्रमों की जानकारी त्रिवेंद्र फेसबुक में साझा करते हैं। इसी वजह से उनके फॉलोअर्स की संख्या 15 लाख से ज्यादा है। उनके 15,10,885 फॉलोअर्स है। उनके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक है जिनके 14,01,466 फॉलोअर्स हैं। तीसरे में कांग्रेस महासचिव हरीश रावत हैं जिनके 8,42,980 फॉलोअर्स हैं।

Screenshot 133
त्रिवेंद्र रावत का फेसबुक पेज।

त्रिवेंद्र के फॉलोअर्स की संख्या से ये प्रमाणित होता है कि प्रदेश की जनता में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है। अन्य नेताओं की तुलना में जनता उनसे जुड़ने के लिए सबसे आगे रहती है। वहीं नवनियुक्त सीएम तीरथ सिंह रावत के फेसबुक फॉलोअर्स 4,04,549 है। तीरथ भी फेसबुक में काफी सक्रिय हो चले हैं।

यहा भी पढ़ें- भारत सरकार VS ट्विटर: रविशंकर प्रसाद ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

डिजिटल उत्तराखंड को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कई प्रयास भी किए हैं। चाहे ई-गर्वेंनेंस हो या फिर ई-मंत्रिमंडल, त्रिवेंद्र ने इंटरनेट के माध्यम से गांव को सचिवालय तक जोड़ने का काम किया है। पिछले महिने त्रिवेंद्र ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद से उत्तराखंड के 12 हजार गांवों को इंटरनेट से जोड़ने को लेकर मंजूरी भी ली।