November 27, 2024

बड़ी खबर: हरीश रावत का तीरथ पर ‘चालाक’ हमला, कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल

TIRATH OR HARISH

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश के मौजूदा सीएम तीरथ सिंह रावत पर बड़ा हमला बोला है। हरीश रावत ने तीरथ के कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़ा किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर वाहवाही बटोरने का भी आरोप लगाया है।

हरीश रावत ने कहा, यदि आप मुझ पर रावतबाजी का आरोप न लगाएं तो मैं इतना कहने की इजाजत चाहता हूं कि जो रावत आया है वो गये हुये रावत से ज्यादा चालाक है न केवल पुराने रावत के कुछ फैसलों की हड्डियां चौराहे में फोड़ करके वाह-वाही बटोर रहे हैं बल्कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को भी अपना फैसला बता करके जनता की भी वाह-वाही बटोरने से चूक नहीं रहे हैं।

कोविड-19 के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हरीश रावत ने तीरथ रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा, मुख्यमंत्री जी बार-बार कह रहे हैं कि मैंने कोविड-19 दौरान लगे हुए सभी मुकदमों को वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री जी, केंद्रीय कानून है उसके मुकदमों को आप वापस नहीं ले सकते थे उनको वापस लेने का जब तक न्यायिक निर्णय नहीं होता है और वो न्यायिक निर्णय हो चुका है।

उन्होंने कहा, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सभी राज्यों को निर्देश दिये हैं कि वो कोविड-19/लॉकडाउन के दौरान लगे हुये मुकदमों को वापस लें। कांग्रेस शासित राज्य, विपक्ष शासित राज्य तो दूसरे दिन ही ले चुके हैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश जारी होते ही यू.पी. ने भी बहुत पहले ले लिया है।

आपको बता दें, तीरथ सिंह रावत सीएम बनते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई फैसलों को बदल दिया है। जिसको लेकर उनको काफी किरकिरी का सामना भी करना पड़ रहा है। चाहे कुंभ को लेकर फैसला हो या अधिकारियों के तबादले को लेकर, आम-जन तीरथ के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं।