November 23, 2024

हरीश रावत का तीरथ रावत पर तंज, कहा सरकार में दलबदलू हैं हावी

TIRATH OR HARISH 1 1

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने एक बार फिर तीरथ सिंह रावत और उनकी सरकार पर हल्ला बोला है। सोशल मीडिया में उन्होंने तीरथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, टीएसआर-2 में अभी तक अल्टू-पल्टूराम हावी दिखाई दे रहे हैं।

हरीश रावत ने कांग्रेस से बीजेपी में आए मंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा, इस सरकार में अल्टू-पल्टूराम मौजूद हैं, जिन्हें संसदीय व न्यायिक भाषा में दलबदलू भी कह सकते हैं। रावत ने हाल ही में तीरथ मंत्रिमंडल पर चुटकी लेते हुए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

गौरतलब है, तीरथ कैबिनेट में ऐसे पांच मंत्री हैं जो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे। इनमें हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, यशपाल आर्य कैबिनेट मंत्री हैं, तो वहीं रेखा आर्य राज्य मंत्री। ये सभी 2017 में कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए थे।

हरीश रावत इससे पहले भी तीरथ रावत पर त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों की वाहवाही लूटने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा, मौजूदा सीएम पूर्व सीएम के कामों पर सिर्फ वाहवाही बटोर रहे हैं, जबकि प्रदेश में अन्य समस्याएं जस की तस बनी हुई है।