November 24, 2024

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने दून के प्रोफेसर को उत्कृष्ट शोध के लिए दिया अवॉर्ड

WhatsApp Image 2021 03 20 at 9.58.27 PM

देहरादून: देहरादून में आयोजित हेल्थ एण्ड वेल्थ कान्क्लेव में श्री गुरूराम राय विश्वविद्यालय, देहरादून के प्रोफेसर संजय शर्मा को उनके उत्कृष्ट शोध के लिए एक्सीलेंट कंट्रीब्यूशन इन रिसर्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके ये अवार्ड उनके शोध ‘कम्यूटर साॅफ्टवेयर का प्रयोग रोगाणुरोधी शमन में कैसे किया जाए’ के लिए दिया गया।

दवा निस्तारण कार्यक्रम के तहत इस कान्क्लेव का आयोजन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन, भारतीय फार्मा कोपियर आयोग और राष्ट्रीय दवा निर्माण कक्ष श्रीलंका के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

WhatsApp Image 2021 03 20 at 9.58.26 PM

प्रो० संजय शर्मा ने उनके उत्कृष्ट शोध के लिए मिले अवार्ड पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड वे अपनी संस्था श्री गुरूराम राय विश्वविद्यालय और कुलाधिपति महंत देवेन्द्र दास जी महाराज को समर्पित करते है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था के सहयोग और मार्गदर्शन से यह पुरस्कार मिल सका है।

देहरादून में आयोजित इस कान्क्लेव में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जबकि डा० मनोज रघुवंशी, डाइरेक्टर, आईपीसी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, डा० दिवाकर, डाइरेक्टर, वर्ड बुक ऑफ रिकार्ड, लंदन विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।