पाकिस्तान से आए तूफान ने जैसलमेर में दिखाया रौद्र रूप, कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे
पाकिस्तान के आए तूफान ने एकबार फिर जैसलमेर और आसपास के सीमांचल इलाके में भारी तबाही मचाई। सोमवार देर रात जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट इलाके में देर रात तूफान के साथ-साथ बारिश हुई। इसके साथ ही कई जगहों पर जबरदस्त ओलावृष्टि भी हुई।
बताया जा रहा है कि ओलावृष्टि और तूफानी बारिश का दौर आधे घंटे से ज्यादा समय तक चलता रहा। सीमावर्ती रामगढ़ में भी आंधी का कहर देखने को मिला है। हवा की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी। आंधी और तेज बारिश की वजह से पूरे क्षेत्र में बिजली चली गई है और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
फिलहाल तूफान की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। तूफान को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही एतिहातन चेतावनी कर दी थी, लिहाजा कम नुकसान की संभावना है।
इससे पहले रविवार देर रात भी इन इलाकों में पाकिस्तान की ओर से आए रेतीले आंधी ने भयंकर तबाही मचाई थी। जैसलमेर के रास्ते पाकिस्तान की ओर से आए रेतीले तूफान की वजह से पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में धूल का साम्राज्य हो गया। तेज अंधड़ ने जैसलमेर में सबसे ज्यादा तबाही मचाई। कई कच्चे मकानों की छतें उड़ गई तो खेत में काट कर रखी हुई उपज उडऩे से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। बड़ी संख्या बिजली के पोल व पेड़ धराशायी हो गए।