November 24, 2024

उत्तराखंड में 1 लाख के करीब पहुंची कोरोना मामलों की संख्या, इन जिलों में है सबसे ज्यादा केस

1592807382 73a4cc test kits 2

देहरादून: देश भर में कोरोना के बढ़ते मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भारत में मंगलवार को 56,211 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 6 महीने की सबसे बड़ी संक्रमितों की संख्या है।

उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस के कुल मामले 99,990 हो चुके हैं, जिसमें से 95,065 लोग ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में 1,711 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,724 है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले देहरादून 30,880, हरिद्वार 14,987, नैनीताल 13,113, ऊधमसिंह नगर 11,749, पौड़ी 5,199 से हैं। वहीं सबसे कम मामले बागेश्वर 1,549, चंपावत 1,826, रुद्रप्रयाग 2,304, अल्मोड़ा 3,300 से हैं।

Screenshot 148

अभी हाल ही में ऋषिकेश स्थित होटल ताज से 76 नए मामले सामने आने से प्रशासन में हडकंप मच गया है। जिला प्रशासन ने होटल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है, साथ ही सभी स्टाफ को कोरोना टेस्ट करने की हिदायत दी है।

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं प्रदेश में महाकुंभ भी है जिस वजह से प्रशासन कोविड रोकथाम को लेकर कार्य कर रहा है। प्रशासन सभी को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजर का प्रयाग करने की सलाह दे रहा है।