November 24, 2024

कोरोना के बढ़ते मामलों पर उत्तराखंड सरकार सख्त, दूसरे राज्यों के लोगों की एंट्री पर लगेगा ब्रेक

20 03 2020 20sol 05 c 2 20127248 18941

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार सख्त होने जा रही है। प्रदेश में अब दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए प्रशासन जल्द ही गाइडलाइन जारी करने जा रही है।

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, के लोगों को उत्तराखंड आने के दौरान कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। साथ ही जिन स्थानों से कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहां पर कंटेनमेंट एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनेगा।

मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए की कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट एवं वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए।

CM Photo 02 dt 30 March 2021

इसके साथ ही सीएम तीरथ ने एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में खराब व्यवस्थाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की व्यवस्थाओं को जल्द सुधारा जाए एवं कार्य के प्रति लापरवाही दिखाने वालों पर सख्त कारवाई की जाय।

प्रशासन हरिद्वार महाकुंभ स्नानों के दृष्टिगत हरिद्वार में वैक्सीनेशन और आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाएगी। महाकुंभ एवं आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। महाकुंभ स्नान के दृष्टिगत पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।