उत्तरकाशी में नशे को रोकने के लिए पुलिस का अभियान रहा सफल
उत्तरकाशी/देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बढ़ती नशे की प्रवृति को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान रंग लाने लगा है। पुलिस ने हाल-फिलहाल में उत्तरकाशी कोतवाली से 33 ग्राम स्मैक (नशीला पदार्थ) के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा ने कुछ समय पहले नशे की रोकथाम के लिए बड़ा अभियान चलाया है। जिसमें नशे के कारोबार करने वाले बाहर से नशीला पदार्थ लाकर युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेल रहे थे।
मिश्रा के उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक का पद संभालते ही एक बड़ा कदम उठाया जिसमें युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने को लेकर अभियान चलाया। इस अभियान में आमजन की सहभागिता से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया गया।
उत्तरकाशी में अभी तक 11 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें 7 अभियोग स्मैक के पंजीकृत कर करीब 100 ग्राम अवैध स्मैक व 4 अभियोग चरस के पंजीकृत कर करीब 3 कि.ग्रा. चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है।
इन्ही अभियानों के चलते जिले के लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने आमजन की परेशानियों को सुनते हुए, जल्द एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की है। जिस वजह से नशा का कारोबार करने वाले जेल में हैं। तीन माह के कार्यकाल में उनके द्वारा कई नशा तस्करों को जेल भेजा जा चुका। जिस वजह से जिले में माहौल अब ठीक होने लगा है।
पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा ने बताया, “कि आम जनमानस के सहयोग से ही नशे से युवा पीढी को मुक्त कराया जा सकता है। माता-पिता या परिवार के सदस्य जो इस नशे से पीड़ित है वो सामने आये और पुलिस के कार्य में सहयोग बढायें”।
उन्होंने कहा, “उत्तरकाशी की जनता बहुत सरल व सह्रदय है। यहां नशे का प्रचलन है अन्य जगहों की अपेक्षा कम है, लेकिन जितना थोड़ा कुछ भी है उसे पुलिस और जन सहयोग से मिलकर समाप्त किया जायेगा”।