September 22, 2024

पश्चिम बंगाल चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन, 10 अप्रैल को वोटिंग

पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान जोरों पर है।  राज्य में तीन चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है। वहीं आज चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। तमामा पार्टियों के बड़े नेता ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में आज गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर चार रोड शो करेंगे तो वहीं ममता बनर्जी तीन रैलियों को संबोधित करेंगी।

चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चौथा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस फेज में कई बड़े नेताओं के किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के तहत पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में वोटिंग हो रहे हैं। अबतक राज्य में तीन चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। वहीं अब चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जबकि पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, पांच राज्यों में एक साथ 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com