September 22, 2024

राजस्थान उपचुनाव: भाजपा में भितरघात? दिग्गज नेता ने किया साजिश का दावा

राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर उपचुनाव में अपनी पार्टी की नेता को हराने की साज़िश करने का आरोप लगाया है।

श्री डोटासरा ने श्री कटारिया के महाराणा प्रताप पर दिए विवादास्पद बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में आज यह बात कही। उन्होंनेे कहा जो आदमी महाराणा प्रताप के लिए अपशब्द कहे, जिस आदमी का अपनी भाषा पर ही संयम नहीं हो, भाजपा ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया ही क्यों।

उन्होंने कहा कि श्री कटारिया राजसमंद उपचुनाव में अपनी ही पार्टी के नेता को हराने के लिए साजिश कर रहे हैं, क्योंकि इनकी श्रीमती किरण माहेश्वरी से बनती नहीं थी। अब उपचुनाव में किरण माहेश्वरी की बेटी खड़ी हुई है। ऐसे में कटारिया ने चुनाव में निपटाने के लिए महाराणा प्रताप के बारे में इस तरह का बयान जानबूझकर दिया है। ऐसी भाषा बोली है। श्री डोटासरा ने कहा कि भाजपा के पास कोई आदमी नहीं, जिसे नेता प्रतिपक्ष बनाएं। श्री राजेन्द्र राठौड़ को भी लोग नहीं चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री कटारिया ने महाराणा प्रताप पर अपने विवादास्पद बयान पर माफी भी मांग चुके हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com