September 22, 2024

कोरोना लहरः दून के छह सैंपल में पाए गए तीन नए वेरिएंट, 70 फीसदी फैलने की क्षमता

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19  के आए तीन नए वेरिएंट ने एक बार फिर विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। यह वेरिएंट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में 70 फीसदी फैलने की क्षमता रखते है। जिससे साफ हो गया है कि आने वाले कुछ और दिनों में कोरोना वायरस कोविड-19 दून में और तेजी के साथ फैल सकता है। तीनों नए वेरिएंट वैक्सीन लगे लोगों को भी प्रभावित कर रहे हैं। उधर, दून से लिए गए छह सैंपल में कोरोना के तीन नए वेरिएंट मिलने से स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों की चिंता बढ़ गई है।

दून मेडिकल कॉलेज की वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब (वीआरडीएल) से राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेजे गए छह सैंपल में तीन अलग-अलग वेरिएंट की पुष्टि हुई है। वीआरडीएल के को-इन्वेस्टिगेटर डॉ. दीपक जुयाल ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए छह सैंपल में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट पुराने वेरिएंट की तुलना में 70 फीसदी अधिक फैलने की क्षमता रखता है। यह कोरोना का टीका लगा चुके लोगों को भी प्रभावित कर रहा है। फिलहाल इनसे प्रभावित मरीजों की संख्या सीमित है, लेकिन अगर यह तेजी के साथ फैला तो और भी परेशानी वाली बात हो सकती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com