September 22, 2024

महाराष्ट्र: नासिक अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 22 लोगों की मौत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नासिक के डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने के कारण 22 मरीजों की मौत हो गई है क्योंकि ऑक्सीजन लीक हो गई थी। नासिक नगर निगम आयुक्त ने 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उनके अनुसार अस्पताल में कुल 150 लोग भर्ती हैं और उनमें से 23 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। उधर इस खबर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने नासिक अस्पताल में मरने वाले लोगों के परिजनों को अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 की लडाई सबको एक साथ मिलकर लडनी होगी।

नासिक नगर निगम के आयुक्त कैलाश जाधव ने बताया, तकनीकी इंजीनियर की मदद से लीकेज को बंद किया जा चुका है. लेकिन अब अस्पताल में केवल 25 प्रतिशत ऑक्सीजन बचा है. 10-11 लोगों की मौत हो चुकी है. कम ऑक्सीजन आपूर्ति से लोग जिंदा रह सकते हैं, लेकिन जो लोग वेंटिलेटर पर होते हैं वो कम ऑक्सीजन से जीवित नहीं रह सकते. हम हादसे की जाँच करेंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com