दानापुर में बड़ा हादसा, गंगा नदी में पलटी यात्रियों से भरी जीप, कई लोगों के डूबने की आशंका
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी घटना सामना आ रही है. यहां एक यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी गंगा नदी में पलट गई. इस भीषण हादसे में करीब 11 से 12 लोगों की डूबने की आशंका जताई जा रही है. ये भयानक हादसा दानापुर के पीपा पुल पर हुआ है. बताया जा रहा है कि रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदीं में जा गिरी.ज जिसमें 4-5 बच्चों समेत 11-12 लोगों की डूबने की बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जीप दानापुर दियारा के अकिलपुर से दानापुर आ रही थी. ड्राईवर समेत दो अन्य लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गई है. लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस जीप पर लोग सवार थे, वो काफी जर्जर स्थिति में थी.