कोरोना कहरः नई टिहरी राजकीय नर्सिंग कॉलेज के 95 छात्र-छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव
नई टिहरी। राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार छात्रावास में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कॉलेज की प्राचार्य सविता नाज ने 95 छात्र छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। बताया कि छात्रावास में 240 छात्र-छात्राएं है। सभी की जांच की गई है। जिसमें 95 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें घर भेजा जा रहा है। उधर 95 छात्र-छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।