September 22, 2024

अभी-अभीः पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव, भारतभूमि होटल भी बने कोविड सेंटर

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रदेश में फैल रहे कोविड-19 महामारी पर लगातार नजर बनाये हुये है। पिछले दो दिन पूर्व सीएम रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण सुझा दिये थे। जिसके बाद जिला प्रशासन व अन्य अधिकारियों ने इन सुझाओं को गंभीरता के साथ लिया और कोविड-19 को लेकर सख्ती भी की।

उधर बुधवार को एक बार फिर पूर्व सीएम एवं डोईवाला विधायक त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी देहरादून से कोविड महामारी को लेकर लंबी चर्चा की। इस दौरान पूर्व सीएम रावत ने जिलाधिकारी दून को सुझाव दिया कि वह तत्काल डेन्टल काॅलेज लालतप्ड में मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करे। इससे आस पास के लोागों को काफी राहत मिलेगी। पूर्व सीएम का मानना है कि लालतप्ड के आस-पास काफी आबादी है और महा दून और ऋषिकेश तक के मरीजों का उपचार किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि वैकल्पिक व्यवस्थाओं को भी और मजबूत किया जाय। जिससे कोरोना महामारी में लोगों की जान बचायी जा सके। वहीं पूर्व सीएम रावत ने ऋषिकेश एम्स अस्पताल के निदेशक से बात कर भारतभूमि होटल ऋषिकेश में कोविड सेंटर शुरू करने का अनुरोध किया। इस दौरान त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि संकटकाल की इस घडी में धैर्य बनाए रखें।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com