September 22, 2024

उत्तराखंडः विश्वविद्यालय और कॉलेज अगले आदेशों तक के लिए बंद, ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश

देहरादून। उत्तराखंड के समस्त राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डाॅ रावत ने कहा कि आदेश का पालन न करने वाले विवि व काॅलेजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

प्रदेश में कोविड 19 की पहली लहर के बाद विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को पठन पाठन के लिए एक मार्च 2021 से ऑफलाइन मोड में खोला गया था, लेकिन कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों की वजह से विश्ववविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इसके लिए समस्त राजकीय महाविद्यालयों में 4 जी की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई की मॉनिटरिंग शासन और उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश दिए गए हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com