September 22, 2024

उत्तराखंडः प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम से की बात, कोरोना संक्रमण की ली जानकारी

देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर जानकारी ली। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन्हें पूरी स्थिति के बारे में बताया। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी आने से दिल्ली तक हलचल तेज हो गयी है। छोटे राज्य में आये दिन कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी के साथ हो रही मौतों ने भी प्रशासन और सरकार पर सवाल खडे कर दिये है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम रावत को संकट की इस घडी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

राज्य और जिलों में आवाजाही पर जल्द लग सकती है रोक

कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश में अब जिलों के बीच आवाजाही पर सशर्त रोक लगाने की तैयारी है। इसी तरह राज्य में आने और राज्य से बाहर जाने पर भी रोक लग सकती है। तीन जिलों में कोविड कर्फ्यू की मियाद 10 मई की सुबह पांच बजे समाप्त हो रही है और इसके बाद सरकार इन सख्त कदमों को उठा सकती है। सरकार पर इस समय सख्त कदम उठाने का दबाव है। लॉकडउन से बच रहे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विवाह समारोहों और अन्य आयोजनों से दूर रहने की अपील कर इसका संकेत भी दिया। सूत्रों के मुताबिक कोविड कर्फ्यू के अगले चरण में प्रदेश सरकार अब आवाजाही को नियंत्रित करने की कोशिश में है।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com