September 22, 2024

O.L.F राज्य में मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग मुफ्त करेगा, सीएम रावत से जीएम की मुलाकात

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से रविवार को ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (ओ.एल.एफ) के जीएम शरद कुमार यादव ने भेंट की। कोविड-19 के दृष्टिगत उन्होंने ओ.एल.एफ के कार्मिकों द्वारा एकत्रित धनराशि का 02 लाख 01 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा। जीएम ओ.एल.एफ ने कहा कि मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग में ओ.एल.एफ द्वारा राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी। कोविड के दौरान राज्य की सहायता हेतु वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग मुफ्त में की जाएगी।

मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि कोविड के दौरान राज्य को समाज के हर वर्ग से सहयोग मिल रहा है। अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद देने के लिए जीएम ओ.एल.एफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश कांत, सचिव इंटक यूनियन देव सिंह पंवार, सचिव इंप्लॉयज यूनियन उमा शंकर, अध्यक्ष बहुजन समाजवादी श्रम सभा सुरेश वालियान एवं अनीता यादव आदि उपस्थित थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com