बहरीन में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- संकट में है भारत
नई दिल्ली। बहरीन दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए सरकार पर देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने के आरोप लगाए साथ ही लोगों से अपील की कि देश संकट में है और उसे अपने लोगों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मैं यहां आपको बताने आया हूं कि आप अपने देश के लिए क्या मायने रखते हो, आप बेहद महत्वपूर्ण हो साथ ही यह भी बताना चाहता हूं कि आपके घर में गंभीर समस्या है और आप उसके समाधान का हिस्सा हो। भारत में नौकरियां पिछले 8 सालों में सबसे कम स्तर पर हैं। सरकार गरीबी हटाने, नौकरियां पैदा करने और विश्व स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बजाय नफरत और बंटवारे की शक्तियों को बढ़ावा देती नजर आती है।
ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने सराकर पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि इस बात को मानने की बजाय कि सरकार नौकरियां पैदा करने में असफल रही है, सरकार लोगों को चुनौतियों का सामने करने के लिए धर्म और समाज के आधार पर एकजुट करने के बजाय बेरोजगार युवाओं में विभिन्न समाजों के खिलाफ नफरत भरने में लगी है।
राहुल ने बहरीन के लोगों से अपील की कि आपका टैंलेट, देशभक्ति की भारत को आज जरूरत है। आपने दिखाया है कि कैसे आप जिस देश में गए उसे आपने बनाया है।