सिर्फ तीन जिलों को छोड़कर उत्तर प्रदेश में बाकी सभी जगह से हटा कर्फ्यू, ये होंगे नए नियम, जानें विस्तार से

Delhi-lockdown-759-2

आंकड़ों में कोरोना संक्रमण के मामलों से राहत मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों ने अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश भी अब इन राज्यों में शुमार हो चुका है। रविवार को प्रदेश के मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने घोषणा करते हुए कहा है कि मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है।

 

शनिवार शाम तक थी ये स्थिति
 

प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ताजा स्थिति के अनुसार बुलंदशहर और बरेली जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो गई है। शनिवार और रविवार को लगने वाले लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद आगामी सोमवार से इन दोनों जिलों को भी सप्ताह में पांच दिन सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जागीए। हालांकि साप्ताहिक व रात्रिकालीन लॉकडाउन सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे।

प्रदेश के 67 जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो गई है। रिकवरी की स्थिति को देखें तो सोमवार तक चार-पांच और जनपदों के भी 600 एक्टिव केस से कम की श्रेणी में आने की संभावना है।

सभी 75 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन

आज से दो दिवसीय वीकेंड लॉकडाउन प्रभावी है। यह सभी 75 जिलों में समान रूप से लागू होगा। कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। रात्रिकालीन लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए शाम 06 बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टक का उपयोग करें। कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने।

कुल टीकाकरण


खुली ओपीडी

कोविड केस कम होने के साथ गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। अस्पतालों में ओपीडी/आईपीडी सेवाएं, सर्जरी आदि शुरू की गई हैं, लेकिन सरकार ने कहा है कि वही लोग अस्पताल आएं, जिनकी स्थिति गंभीर हों। घर से बाहर कम से कम निकलें। यथासंभव टेलीकन्सल्टेशन का उपयोग करें। सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला स्तरीय अस्पतालों में टेलीकन्सल्टेशन की व्यवस्था को और बेहतर करने के आदेश भी सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं। अधिकाधिक डॉक्टरों को इससे जोड़ा जाए ताकि लोगों को इस सेवा के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए।