September 22, 2024

मोदी सरकार ने हज यात्रा को लेकर दिया ये बयान, क्या इस साल भी हज पर रहेगी पाबंदी, जानें विस्तार से

हज यात्रा को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा बयान दिया है। सरकार की तरफ से केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जानकारी देते हुए कहा है कि- इस साल हज यात्रा होगी या नहीं, ये पूरी तरह सऊदी अरब पर निर्भर करता है।

नकवी ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि वे इस संबंध में सऊदी अरब के निर्णय के साथ खड़े रहेंगे। पिछली बार हज यात्रा पर पाबंदी रही थी। लेकिन इस बार इस संदर्भ में अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।”

 

गौरतलब है कि इस बार हज यात्रा के लिए भारत सरकार ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस बार हज संभव होगी या नहीं।
इस बारे में पत्रकारों से रामपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नकवी ने कहा कि सऊदी अरब और भारत सरकार के बीच बेहतर रिश्ते हैं। संकट के समय में दोनों देश एक दूसरे की मदद करते हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सऊदी अरब की सरकार ने हमारी मदद की है। हमने भी उनकी मदद की है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com