September 22, 2024

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ना हुआ आवश्यक, घर बैठे फॉलो करें ये स्टेप्स और ऑनलाइन पूरा करें प्रोसेस

लोगों द्वारा नकली ड्राइविंग लाइसेंस  इस्तेमाल करने की शिकायत लंबे समय से आती रही हैं। खासतौर पर अपराधी इस तरह के फर्जी लाइसेंसों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं। लेकिन एक बड़ी आबादी और तकनीक की कमी की वजह से इस समस्या से अभी तक निजात नहीं पाया जा सका था। किंतु अब भारत सरकार ने इस परेशानी का हल ढूंढ लिया है।

अब अन्य तमाम सरकारी सेवाओं और दस्तावेजों की ही तरह ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार कार्ड (Aadhar Card) से जोड़ना आवश्यक कर दिया गया है। लेकिन इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही इन ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड को अटैच कर सकते हैं।

 

 

2-  ‘Link Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3- ड्रॉप-डाउन में जाकर ‘Driving Licence’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4- अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें।

5- ‘Get Details’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

6- अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘Submit’ करें।

7- अब आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस पर एक OTP आएगा।

8- ये OTP दर्ज करते ही आपके आधार कार्ड से आपका ड्राइविंग लाइसेंस लिंक हो जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com