‘कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई तो आर्टिकल-370 पर करेंगे विचार,’ दिग्विजय सिंह की ‘क्लब हाउस चैट’ लीक, हमलावर हुई बीजेपी

Digvijay

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. एक क्लब हाउस चैट के दौरान दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार के आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले को दुखद बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो आर्टिकल 370 के मामले को दोबारा संज्ञान में लिया जाएगा.

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है और कह रही है कि कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान  की मदद कर रही है. क्लब हाउस चैट लीक होने के बाद गिरिराज सिंह ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है. दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान तक पहुंचाया है. कांग्रेस अब कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी.”

गिरिराज सिंह के अलावा बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ‘मोदी’ से छुटकारा पाने और कश्मीर नीति पर बोलते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो वे आर्टिकल 370 पर पुनर्विचार करेंगे और इसे बहाल कर सकते हैं.” पात्रा ने कहा, “उन्होंने (गिरिराज सिंह) हिंदू कट्टरपंथियों के बारे में भी बात की. कांग्रेस देशद्रोहियों का क्लब है.”

दिग्विजय सिंह पर BJP आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी हमला बोला और कहा, “राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे”. उन्होंने कहा, “Really? यही तो पाकिस्तान चाहता है.”

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस चैट के दौरान पाकिस्तान के पत्रकार से कहा, “जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का मोदी सरकार का फैसला बहुत दुखद है. जम्मू-कश्मीर में न लोकतंत्र है और ना ही कश्मीरियत है. एक वक्त पर जम्मू-कश्मीर का राजा हिंदू हुआ करता था और सभी मिलकर रहा करते थे.” दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आर्टिकल 370 पर फिर से विचार किया जाएगा.