September 22, 2024

तेजी आगे बढ़ रहा मानसून, जानें- यूपी, बिहार और दिल्ली समेत आपके राज्य में कब होगी बारिश ?

मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, गोवा समेत कई राज्यों में मानसून पूरी तरह से पहुंच चुका है। वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए यह जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों भी पहुंच चुका है। एक जानकारी के मुताबिक मानसून अबतक देश के 80 फीसदी हिस्से को कवर कर चुका है।

 

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून शनिवार तक बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों में पहुंच चुका है। अब उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी झमाझम बारिश होगी।

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत को भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि दक्षिण राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़कर अगले दो तीन दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के पूरे उत्तर भारत में सक्रिय होने की उम्मीद है। 15 जून तक इन इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com