September 22, 2024

आज से कोरोना वैक्‍सीनेशन की नई पॉलिसी लागू, पहले से रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं

आज भारत समेत दुनिया भर में 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश में आज से वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाते हुए वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू होने जा रहा है। इस चरण में 18 से 44 उम्र वर्ग के लोग सीधे वैक्‍सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्‍सीन लगवा सकते हैं।

 

नई पॉलिसी में स्पष्ट कहा गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए निजी अस्पताल अब मनमानी कीमत नहीं वसूल पाएंगे। केंद्र ने निजी अस्पतालों में वैक्सीन की अधिकतम रेट तय कर दिया है।  780 कोविशील्ड की एक डोज के लिए देनी होगी। जबकि स्पुतनिक के लिए 1145 और कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपए निजी अस्पताल ले सकेंगे।

 

देश में बन रही वैक्सीन में से 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी। प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपये ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।

 

– केंद्र सरकार 75 फीसद वैक्सीन खरीद कर राज्यों को मुफ्त में उपलब्ध कराएगी।

– राज्यों को अब वैक्सीन पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

– केंद्र सरकार राज्‍यों के कोटे की 25 फीसद वैक्सीन भी खरीदेगी।

– छोटे और मझोले शहरों के निजी अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र खोले जा रहे हैं।

– राज्यों को उनकी आबादी, संक्रमण और टीकाकरण में प्रगति के आधार पर वैक्सीन मिलेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com