September 22, 2024

कोरोना वायरस: डेल्टा का बढ़ता जा रहा कहर, जानिए जान बचाने का आसान तरीका

कोरोना वायरस संक्रमण महामारी ने दुनियाभर में ऐसा कहर बरपाया कि करीब 39 लाख से अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकारों ने लॉकडाउन व तमाम नियम बनाए हैं, जिससे खतरे को टाला जा सके। कोरोना संक्रमण नए-नए रूप में लोगों की आफत बनता जा रहा है। कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा अब एशिया में तेजी से पांव पसारता जा रहा है, जिसके नए मामले भारत में भी सामने आए हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया के साउथ वेल्स में इस साल नए मामलों में पहली बार सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई है। यहां 200 मरीज मिले हैं जिसमें अधिकतर डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हैं। 2.5  करोड़ की आबादी वाला सिडनी वायरस के प्रकोप से बचने के लिए दो सप्ताह के लॉकडाउन में चल रहा है।

 

फिलंर्ड्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ मेडिसिन के वायरोलॉजिस्ट प्रो. जिल कार का कहना है कि टीका ही जान बचाने का एकमात्र उपाय है।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com