September 22, 2024

भारत में आए कोरोना के 45,892 नए मामले, 817 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में कोरोना के 45,892 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,09,557 हो गई है। इसके साथ ही 817 नई मौतों के बाद कुल मरने की तादाद 4,05,028 हो गई है।

इसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 44,291 नए डिस्चार्ज के बाद कुल देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,98,43,825 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,60,704 है।

कोरोना को हराने के लिए देश में शुरू हुए टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अभी तक 36,48,47,549 लोगों को वैक्‍सीन लगाई गई है, इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 33,81,671 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.50% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी हो गया है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे और वर्तमान में 2.37% है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.42%, लगातार 17 दिनों से 3% से भी कम बनी हुई है। इसके साथ ही देश में परीक्षण क्षमता बढ़ाई गई और अभी तक कुल 42.52 करोड़ परीक्षण किए गए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 7 जुलाई 2021 तक देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 42,52,25,897 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। कल यानी 7 जुलाई को 18,93,800 सैंपल्स टेस्ट किए गए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com