सीएम पुष्कर धामी ने नौ जिलों के लिए रवाना किए आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

CM Photo 07 dt. 14 July, 2021

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में 80 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर राज्य के 09 जनपदों के लिए रवाना किए। आईसीआईसीआई फाउन्डेशन द्वारा राज्य के ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्रों के लिए ये 80 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर राज्य सरकार को उपलब्ध करवाए गए हैं।

देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में ये आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से कोविड से लड़ाई में जीत हासिल की जा सकती है।

पिछले कुछ समय में कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है, परंतु अभी भी पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोविड की तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत किया जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह, आईसीआईसीआई बैंक के मनीष मेहरोत्रा, अशोक मिगलानी व अन्य उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने रवाना की बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में इपिराक माइनिंग इंडिया लि. द्वारा सीएसआर के तहत प्रदान की गई बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनपद चमोली के लिये रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एम्बुलेंस चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार होगी। उन्होंने इस प्रकार के जन सेवा के कार्यों में सहयोगी की सराहना की।

इस सम्बन्ध में आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने बताया कि यह एम्बुलेंस इपिराक माइनिंग इंडिया द्वारा सीएसआर के तहत उपलब्ध करायी गई है। वर्तमान में इपिराक द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के अंतर्गत अंडरग्राउंड टनल के निर्माण में भागीदारी दी जा रही है। यह एम्बुलेंस सीएमओ चमोली के नियंत्रण में रहेगी तथा बदरीनाथ से श्रीनगर के मध्य संचालित होगी।

इस अवसर पर बी.एस. नेगी के साथ ही कम्पनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

पंजाबी महासभा ने भेंट की कोरोना बचाव सामग्री

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पंजाबी महासभा एवं दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिये बड़ी संख्या में मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य सामग्री मुख्यमंत्री को भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव में सभी का सहयोग मिल रहा है। इस वैश्विक महामारी की चुनौती का सामना सामूहिक प्रयासों से ही किया जा सकता है। उन्होंने सभी से कोरोना से बचाव के लिये मास्क पहनने, सैनिटाइजर के उपयोग तथा शारीरिक दूरी बनाये रखने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने की अपेक्षा की।

इस अवसर पर पंकज मेसोन, विश्वास डाबर, विनय नागपाल, देवेश सेठी, पंकज डिडान, राजीव सच्चर आदि उपस्थित थे।