आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम लेकिन डीजल स्थिर, यहां जानें अपने शहर में 1 लीटर तेल का ताजा भाव
आम लोगों का आज फिर महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोल का दाम सरपट भाग रहा है। आज फिर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की है और इसके साथ पेट्रोल की कीमत अपने चरम पर पहुंच गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि, डीजल के भाव आज भी स्थिर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीज़ल के भाव में इजाफा करना पड़ रहा है। इसके बाद आज दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 101.84 रुपये पर पहुंच गया है। डीजल का भाव अब भी 97.45 रुपेय प्रति लीटर पर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.84 रुपये और डीजल का दाम 97.45 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में आज पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.53 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
देश के प्रमख शहरों में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव