September 22, 2024

केंद्र सरकार डालने जा रही पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े लोगों के खाते में नौवीं किस्त

मोदी सरकार देश के किसानों पर एक बार फिर मेहरबान होने जा रही है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े लोगों के खाते में 2000 रुपये की नौवीं किस्त खाते में डालने जा रही है, जिसका फायदा करीब 12 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा।

 

गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों को 6000 हजार रुपये देती है। केंद्र सरकार ने राज्यों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी पात्र किसानों को इसका लाभ मिले सके।

 

मगर हर बार ऐसा होता है कि सभी किसानों को इस योजना की किस्त नहीं पहुंचती। बल्कि ढेरों किसानों को इंतजार और इसकी शिकायत करनी पड़ती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है या इस बार आपको पैसा नहीं मिला तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आपको बता दें कि इन लोगों का पैसा लाभार्थियों के दस्तावेज पूरे न होने या आधार, खाता संख्या और बैंक खाते में गलती के चलते फंस गया है। अगर ऐसा कुछ है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराएं नहीं तो आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आएगा।

 

नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट Https://Pmkisan.Gov.In पर जाएं।

होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।

इसके भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।

इसके बाद Get Report पर क्लिक करें।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com