September 22, 2024

पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 28204 मामले, 373 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कल के मुकाबले कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 28 हजार 204 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि देश में अभी भी कोरोना के 388508 सक्रिय मामले बने हुए हैं।

 

देश में अबतक कुल 4 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। भारत में कोरोना रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा हो गया है तो वहीं मृत्यु दर घटकर 1 फीसदी से भी नीचे आ गई है।

 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 9 अगस्त तक कुल 48,32,78,545 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 15,11,313 नमूनों का परीक्षण किया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com