पेगासस: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, “सोशल मीडिया में समानांतर बहस क्यों?’, 16 अगस्त को होगी सुनवाई

supreme court india

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पेगासस जासूसी विवाद की अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 16 अगस्त तक के लिए टाल दी है।

 

मुख्य न्यायाधीश ने पेगासस को लेकर याचिकार्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणी पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि जिसको जो कुछ भी कहना है, कोर्ट में हलफनामा दायर कर अपनी बात कहे। कोर्ट की कार्रवाई के समानांतर कहीं और बहस नहीं की जानी चाहिए।

 

5 अगस्त की सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा था कि अगर अखबारों में खबरें सही होती हैं तो पेगासस से जुड़ी जासूसी के आरोप गंभीर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और वरिष्ठ पत्रकार एन राम द्वारा इजरायली स्पाइवेयर मुद्दे की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर केंद्र से जवाब मांगा।