September 22, 2024

कोरोना वायरस: 24 घंटे में आए 38,353 नए मामले, एक्टिव केस 140 दिन में सबसे कम

देश में कोविड के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले सामने आए और 497 लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 140 दिन में सबसे कम 3,86,351 हो गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,77,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,50,56,507 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ से अधिक (53,24,44,960) डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,03,900)डोज़ उपलब्ध है।

वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने के संभावनाओं के बीच सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस की राष्ट्रीय ‘आर’ वैल्यू की 1.0 से अधिक है। देश में कोविड के हालात पर की गई ब्रीफ्रिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेटा दिखाया, जिसमें बताया गया है कि पिछले माह राष्ट्रीय ‘आर’ वैल्यू 1.0-अंक को पार कर गया था। पिछली बार यह इस स्तर से ऊपर मार्च में 1.32 था। यह आंकड़ा दूसरी लहर से पहले था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com