September 22, 2024

कोरोना वायरस: फिर एक बार नए मामले 40 हजार के पार, 490 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना महामारी की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। बीते दिन 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,195 नए मामले आए, 39,069 रिकवरी हुईं और 490 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.45% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.94% है, पॉजिटिविटी रेट पिछले 17 दिनों से 3% से कम है।

आंकड़ों में कोरोना

कुल मामले: 3,20,77,706
सक्रिय मामले: 3,87,987
कुल रिकवरी: 3,12,60,050
कुल मौतें: 4,29,669

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 21,24,953 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,73,70,196 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 44,19,627 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52,36,71,019 हुआ।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com